sanjana porwal

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -29-Feb-2024

 मां मुझको सीने से लगा लो--

जी भर मां मुझको सीने से लगा लो।
मुझे हंस कर विदा दो।
जल्दी लौट कर आने का आशीर्वाद दो।
मां मुझे अपने हाथों से चार निवाले खिला दो।
मां मुझे थोड़ी देर अपने आंचल मे सुला लो।
मां मुझे मीठी सी लोरी सुना दो।
मां मेरे सिर पर प्यार से हाथ फिरा दो।
मां मुझे विजय का तिलक लगा दो।
मां मुझे प्यार से गले लगा लो।
मां मुझे खुशी से विदा दो।
मां मुझे जाने से पहले दही खिला दो।
मां मुझे सुकून से गले लगा लो।

 प्रतियोगिता हेतु
संजना पोरवाल 

   12
5 Comments

Mohammed urooj khan

02-Mar-2024 11:34 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Gunjan Kamal

01-Mar-2024 11:32 PM

बहुत खूब

Reply

बेहतरीन

Reply